Posts

Showing posts from April, 2015

इल्ज़ाम (क़ता)

Image

घर (मुक्तक)

Image

दोहे

Image
द्वेष मुक्त मन में रहे, भक्ति और विश्वास मन मंदिर में भी तभी, ईश्वर का हो वास जाँच परख कर ही रखें, इस कलयुग में मीत जलन रखे ये आप से, ऊपर-ऊपर प्रीत अपनेपन की धार ले, बना प्रेम को अस्त्र राग-द्वेष को जीत ले, यही कारगर शस्त्र  कड़वी बोली सा नहीं, धारदार हथियार काटे धागे नेह के, काफी है इक वार खिले नहीं गुल प्रेम के, मिले खार ही खार बीज डाह के बो दिए, होगी खरपतवार ©विनीता सुराना 'किरण'

पुल

Image
कितने अलग हैं “हम-तुम” अलग दिशाओं की तरह, अलग मौसमों की तरह, अलग हर क्षण बदलते समय की तरह कुछ भी तो समान नहीं है तुम में और मुझ में अलग चेहरा, अलग पहचान, अलग स्वभाव , अलग सोच , फिर आख़िर क्या है ऐसा, जो “हम-तुम” जुड़ें हैं, आज से नहीं उस आदि काल से कौन सी कड़ियाँ हैं जो हमारे बीच पुल बनाती हैं, उसी पुल से होकर कुछ तरंगें आती-जाती हैं जो मिला देती हैं “हम-तुम” को .... इसे आकर्षण कहूँ या प्रेम, संयोग या नियति पर कुछ तो होगा “तुम” में जो मिलना चाहता है “हम” से या इसके उलट बस “उसी” की तलाश है मुझे क्या तुम जानते हो उसे ? ©विनिता सुराना 'किरण' चित्र साभार सुरेश सारस्वत जी 

The Last One

Image
When I thought I had seen the last of them And how I missed seeing their smiles At dawn, with my early morning tea, Swaying with the cool breeze And welcoming me In their  colorful  world. Vibrant hues of pinks, purples, Yellows, oranges, reds And my  favorite  white, Pride of my humble terrace garden, The lovely Chrysanthemums! This morning I was in for a pleasant surprise, When I saw a flash of pink Peeping through the clustered plants, Ready to be kept aside to Cool off in the fast approaching summers And be ready for next season With invigorated charm and freshness. Perhaps then, I must have missed Saying good bye to this last one I caressed him lovingly, Ever so lightly And to my surprise it swayed and touched my cheek Kissing me a last time For he might not be there tomorrow, Made me  realize However short the connection may be Love is eternal, Knows no limits And surpasses all boundaries Spreading its wings to reach

आवारापन

Image
जब से आँगन में ऊँची हुई है डोली खामोशियाँ जश्न मनाया करती हैं, रौनकें सिसकती है दीवार के दोनों ओर, उम्रदराज़ परछाइयाँ  सिकुड़ती हैं सिमटती हैं गुमसुम सी कराहती हैं पिछवाड़े के बंद कमरे में... अतीत से पीछा छुड़ा लिया अब दावतों के दिन हैं मदहोश है हर शख़्स पर जुदा है ख़ुद से, शाख़ से टूटे पत्ते की तरह यहाँ-वहाँ उड़ता है आवारा सा, भटकता है बंजारा सा... जाने कहाँ ले जाएगा ये बंजारापन, ये आवारापन ! ©विनीता सुराना 'किरण'