ग़ज़ल
शमा जली थी वो रात भर यूँ, कहीं न कोई भी रौशनी
थी
किया हवाले था आशियाना, गिरी वो बन के यु दामिनी थी
बड़े जतन से लगाए पौधे, न सो सका था वो बागबाँ तब
खिले थे गुल भी चमन में यूँ तो, मगर न रंगों की रागिनी थी
किये कभी जो वफ़ा के वादे, हुए न पूरे कभी इरादे
उठी न डोली न सेज महकी, विरह में डूबी वो यामिनी थी
तपिश वो कैसी न जान पाये , हँसी-हँसी में ही खाक खुशियाँ
समझ मरासिम वो उम्र भर का, क्यु आग दामन में बाँधनी थी
किरण समझ कर भरी हथेली, लगा के दिल से
उसे सँभाला
बुझा-बुझा सा समां लगा था, बड़ी
ही गुमसुम वो चाँदनी थी
©विनिता सुराना 'किरण'
Comments