साया
साथी नहीं साया हूँ मैं
तेरी ही तो छाया हूँ मैं.
साथी जुदा हो जाते हैं
तनहा वो कर जाते हैं.
तपती धूप में भी साथ दे
बस वही तेरा साया हूँ मैं.
हंसी में तेरी खिलखिलाएं
अश्कों में तेरे डूब जाए.
अँधेरे जब घेरे तुझे
आगोश में समा जाये.
अपने पराये हो जाये
साया सदा साथ निभाएं.
तेरे संग-संग जिए
संग तेरे मिट जाये.
बंद आँखों का ख्वाब नहीं
सुबह का सुनहरा सच हूँ मैं.
साथी नहीं साया हूँ मैं
तेरी ही तो छाया हूँ मैं.
-विनिता सुराना 'किरण'
तेरी ही तो छाया हूँ मैं.
साथी जुदा हो जाते हैं
तनहा वो कर जाते हैं.
तपती धूप में भी साथ दे
बस वही तेरा साया हूँ मैं.
हंसी में तेरी खिलखिलाएं
अश्कों में तेरे डूब जाए.
अँधेरे जब घेरे तुझे
आगोश में समा जाये.
अपने पराये हो जाये
साया सदा साथ निभाएं.
तेरे संग-संग जिए
संग तेरे मिट जाये.
बंद आँखों का ख्वाब नहीं
सुबह का सुनहरा सच हूँ मैं.
साथी नहीं साया हूँ मैं
तेरी ही तो छाया हूँ मैं.
-विनिता सुराना 'किरण'
Comments