Posts

Showing posts from February, 2016

करवट

Image
ख़ुश्क सा एहसास  मीठी सी प्यास बोझिल पलकें बेचैन ख़्वाब ये नज़दीकियां फिर भी दूरियां सदियों सी पहचान थोडा सा अनजान अज़ब सी कश्मकश मन के तारों में जुड़ने न जुड़ने का अनिश्चय आह...

एहसास

Image
क्यूँ मुस्कराते हो यूँ हौले-हौले ? बिखरने लगती है चाँदनी, लिपटने लगती है मुझसे, तुम्हारी नज़रों की छुअन  सिहरन सी देती है। जब यूँ मुहब्बत से देखते हो, तन्हाई में जाने कितने सुर जी उठते हैं.. अक़्सर कहती हूँ तुमसे खुल कर मुस्कराते नहीं पर अब समझी मुस्कुराती तो आँखें हैं लब तो बस भेजते हैं सन्देश और फ़िर उलझ जाती हूँ तुम्हारी नज़र की सरगोशियों में, गज़ब की कशिश बाँध लिया करती है मुझे.. कितने ही अनकहे सवाल अनसुने ज़वाब पर मन बस डूबता-उतरता है मीठे से एहसास में हाँ तुम्हारे क़रीब बहुत क़रीब होने के एहसास में .... ©विनीता सुराना 'किरण'

फ़िर मिलेंगे

Image
कितना कुछ कहने का मन हुआ तुमसे पर कह नहीं पायी,  जाने क्यूँ ? तुमने तो पन्ने भी फड़फड़ाये, शायद मेरी बेचैनी को  महसूस किया तुमने, तुमसे बेहतर कौन समझ सकता है मुझे? तुम सबसे पहली सखी जो हो जिसने जाने कितने लम्हें जीये हैं मेरे साथ कितनी यादें दफ़्न हैं तुम्हारे पन्नों में मेरी खिलखिलाहटें भी मेरे अश्क़ भी वो अलसभोर के ख़्वाब भी वो हर शब के साथ बिखरी ख़्वाहिशें भी कुछ भीगे लफ़्ज़ कुछ गहरे एहसास डूबते सूरज की तन्हाई भी सुरमयी शाम के रंग भी सब कुछ तो साझा किया तुमसे... पर आज तुम भी परायी सी लगी या शायद मैं ही दूर हूँ ख़ुद से ख़ामोशी है पर सुकून नहीं लफ़्ज़ बेचैन हैं बाहर आने को पर क़लम है कि साथ नहीं देती ... जाने दो आज कुछ नहीं कहना तुमसे फिर मिलेंगे कभी ! ©विनीता सुराना 'किरण'

ऐ ज़िन्दगी !

Image
क्यूँ करें तुझसे वफ़ा, ऍ ज़िन्दगी। जाने कब दे तू दगा, ऍ ज़िन्दगी। दर्द जितने दे लगा लेंगे गले, गर दवा भी तू बता, ऍ ज़िन्दगी। ©विनीता सुराना 'किरण'

कसूर

Image
हमारा नहीं ये कसूर उस नज़र का जिसमें दिखा अक़्स अपना और फ़िर... बस ख़ुद से प्यार कर बैठे ! © विनीता सुराना 'किरण'

कच्चे पुल

Image
मेरे वाले सिरे से तुम्हारे वाले सिरे तक हर रोज बनाते हैं हम कितनी बातों के पुल फिर छोड़ देते हैं कुछ धागे खुले बस यूँ ही, कुछ अनछुए एहसास मोतियों से पिरोये हुए उनमें । न  न ...मेरा कोई इरादा नहीं माला गूँथने का, मन नहीं करता ख़्वाहिश तुम्हें बाँध कर रखने की, तुम पसंद हो आज़ाद पंछी से ही, एक टुकड़ा आसमान जो परों पर लेकर उड़ता है, पूरे आसमान की चाहत में .. यक़ीन मानो, ये हर दिन बनने वाले नित नए पुल रुकने नहीं देते मेरे भीतर बहती नदी को बस गुज़रती चलती है वो और मैं बहती हूँ उसके साथ, पर जानते हो फिर भी ये सुकून रहता है कि पुल के उस पार एक सिरे पर खड़े हो तुम बाँहें फैलाएँ, दौड़ कर समा जाती हूँ तुम्हारे आग़ोश में, उस पल की नज़दीकी बिलकुल वैसी है जैसे लहर का सागर से मिलना पर फिर भी गुम न होना। कुछ पल को छोड़ कर अपने किनारें तुमसे मिलना मन के तार जुड़ना अपनी नमी को महसूस करना और फ़िर एक भीगा सा एहसास लिए अपने सिरे पर लौट आना... ताज्जुब होता है कभी क्यूँ अधूरा नहीं लगता कुछ ? फिर याद आती हैं तुम्हारी मुस्कुराती आँखें तुम्हारा विश्वास प्रेम पर मुझ पर तो लगता ह...

वैलेंटाइन

Image
तुम्हीं ने तो मुक़र्रर किया था ये दिन उस ख़ास मुलाक़ात के लिए और वो पहला तोहफ़ा ... आज भी महक उठता है रंग फिर से चटख उठते हैं मेरा स्पर्श पाकर ये बरसों का फ़ासला अपनी जगह और तुम्हारा ...

तेरा ख़्याल

Image
वो मीठा सा एहसास अब भी तारी है मन है कि आगे बढ़ता ही नहीं कदम यूँ थमे कि वक़्त ने छोड़ दिया साथ बस मैं हूँ मेरा पागल मन और तस्सवुर में तेरा ख़्याल ! ©विनीता सुराना 'किरण'

अलविदा !

Image
काश ! कोरे पन्ने पर पेंसिल से लिखे अल्फ़ाज़ सी होती यादें तुम्हारी.. मिटा देती उन्हें रबड़ से और लिख देती अलविदा ! ©विनीता सुराना 'किरण'

बहाना

Image
कहा था न तुमने "ये बूँदें जब-जब छुएंगीं मुझे महसूस करोगी" आज फिर बरसी हैं बूँदें एहसास बनकर .. कश्मकश में हूँ ! कैसे अदा करूँ इनका शुक्रिया ? कभी तुम्हारे आने का बहाना थी और अब बस ...

एक और अनाम ख़त

Image
कुछ ख़ास था वो दिन जब तुम मिलने आये थे। कनखियों से देख मुझे हौले से मुस्कुराये थे। अनकही सी कुछ बातें, ख़ामोश पल अनगिनत मगर भीगे से एहसास लिए तुम क़रीब चले आये थे। सुबह की पहली क...

किर्चियाँ

Image
चुभने लगीं जब किर्चियाँ अपने ही ख़्वाबों की, फ़िर कहाँ सोई ये आँखें ... ©विनीता सुराना 'किरण'

अब तुम्हारी बारी है

Image
उनींदी आँखों में उतरा ख़ूबसूरत सा ख़्वाब और जी उठा ये तन्हा मन रात गुज़री ...जैसे पलछिन, ख़ुमारी थी कुछ अज़ब सी जो सुबह तक तारी है मानो कह रही हो 'किरण', अब तुम्हारी बारी है ! ©विनीता सु...