बहाना

कहा था न तुमने
"ये बूँदें जब-जब छुएंगीं
मुझे महसूस करोगी"
आज फिर बरसी हैं बूँदें
एहसास बनकर ..
कश्मकश में हूँ !
कैसे अदा करूँ इनका शुक्रिया ?
कभी तुम्हारे आने का बहाना थी
और अब बस मुझे सताने का...
©विनीता सुराना 'किरण'

Comments

Popular posts from this blog

Happiness

Chap 28 HIS RETURN…..

Kahte hai….