Posts

Showing posts from December, 2015

घात

Image
नफरतों की भीड़ में खोने लगे एहसास, शोर सी लगती हैं आहटें भी, हर नज़र चुभती लगी, सहमी सी साँसें भीगे हैं ख़्वाब, क्यूँ रुसवा हुई है ज़िन्दगी बता... ऍ मेरे ख़ुदा ! क्या मेरी ख़ता ? मिट्टी थ...

ड़ोर

Image
कुछ दर्द हैं एहसास भी हम दूर हैं कुछ पास भी कुछ बात है कुछ ख़ास है इक डोर है जो थाम के हम मिल रहे हैं आज भी >>>>> © विनीता सुराना 'किरण'

तुम

Image
कल फिर कुछ लम्हें चुरा लायी हवा माज़ी के पन्नों से ... फिर महक उठी तन्हाईयाँ, जी उठी कुछ पल के लिए सूनी सी डायरी, फिर बुने ताने-बाने अल्फाज़ की चादर में कुछ हसीन ख़्वाब, कुछ मीठी सी ख़...

यादें

Image
रात के आग़ोश में कुछ ख़्वाब कसमसाए थे, जाने क्यूँ .. शबनम के कुछ क़तरे अब भी लिपटे है मेरी पलकों से, शायद वो भीनी सी महक तुम्हारी अब भी वाबस्ता है मेरी साँसों से ! ©विनीता सुराना 'कि...