रंग


बहुत ख़ूबसूरत है 
इंद्रधनुषी रंग
रिश्तों के !
एक ऊष्मा से लबालब
जो ऊर्जा देती है
जीवन को ...
पर क्या कुछ कम है
श्वेत-श्याम से,
शीतल चाँदनी में नहाये,
वो तन्हाई औ' सुकून के लम्हें,
जब उन चटख रंगों से दूर
मैं अपने साथ होती हूँ,
जीती हूँ तो बस अपने लिए !
©विनीता सुराणा 'किरण'


Painting coutesy Savita Ashok Agarwal 

Comments

Popular posts from this blog

Happiness

Chap 28 HIS RETURN…..

Kahte hai….