मुझे चुन लिया


जो मैंने कहा नहीं,
तुमने वो सुन लिया
लफ्ज़ अनकहे, ले
ख़्वाब बुन लिया
धीरे-धीरे उलझती-सुलझती रही
और तुम यूँ ही मुस्कुराते रहे ...
सब जानते थे तुम,
जानते थे न ?
मेरे मन के सुर पहचान
जाने कब गीत गुन लिया
मैं बस खोयी रही तुम में,
और तुमने मुझे चुन लिया।

©विनीता सुराणा किरण

Comments

Popular posts from this blog

Happiness

Chap 28 HIS RETURN…..

Kahte hai….