मुहब्बत
क्या कहूँ तुमसे...
हाँ सच है ये
दरमियाँ हमारे
कुछ भी नहीं,
न लफ़्ज़ों के पुल
न ख़्वाहिश की डोरी
न रिश्तों की बंदिश
न रस्मों के बंधन,
मगर फिर ये कैसी
कशिश है बताओ ज़रा,
इसे नाम दूँ क्या,
इसे मैं कहूँ क्या?
बेनाम हसरत
अधूरी कहानी
न तुमने सुनी
और
न हमने ही जानी
शायद इसी को
कहा है किसी ने
मुहब्बत
मुहब्बत
हाँ बस
मुहब्बत !
©विनिता सुराना किरण
Comments