वक़्त लगता है !

वक़्त लगता है!
मुस्कान को
लबों पर खिलकर
आँखों तक महकने में...

वक़्त लगता है !
दिल की सदा
साँसों में घुलकर
दिल तक पहुँचने में..

वक़्त लगता है !
"मैं" को "तुम" से मिलकर
कड़ियों सा जुड़कर
"हम" में बदलने में ...

पर जब सोचती हूँ तुम्हें,
वक़्त गुज़रता ही नहीं .....
©'किरण'



Comments

Popular posts from this blog

Happiness

Chap 28 HIS RETURN…..

Kahte hai….