पहरा

बिंदी भी है
काज़ल भी
लाली है ...
मांग में ,
लबों पर ,
आँखों में भी !
अजब सा नशा है
पर फिर भी 'किरण'
कुछ तो अधूरा सा है....
मन पर आज पहरा सा है !
©विनीता सुराना 'किरण

Comments

Popular posts from this blog

Happiness

Chap 28 HIS RETURN…..

Kahte hai….