ज़िन्दगी (मुक्तक)


लहर-लहर अनुभव से सँवरती रही ज़िन्दगी। 
गम के तूफानों में लरज़ती रही ज़िन्दगी।
रोका तो बहुत ईर्ष्यालु चट्टानों ने मगर, 
हौसलों की पाल से सरकती रही ज़िन्दगी । 
©विनिता सुराना किरण

Comments

Popular posts from this blog

Happiness

Chap 28 HIS RETURN…..

Kahte hai….