बात

बात ही बात में
यूँ बात चली
तुम्हारी बात
हमारी बात
इसकी बात
उसकी बात
तो बे-बात ही
कुछ ऐसी बात हुई
और बात-बात में
बात ऐसी बिगड़ी
कि बात भी न हुई
अब क्या बात करें
कैसे छेड़े फिर बात

कि बात बन जाए ......
©विनिता सुराना किरण  

Comments

Popular posts from this blog

Happiness

Chap 28 HIS RETURN…..

Kahte hai….