Rangmanch
जीवन के रंगमंच पर मिलेंगे किरदार अनोखे
कही तो प्यार अनमोल, कही है धोखे
संभलकर चलना, 'विनी' यह डगर है अनजान
क्या जाने, किस रूप में, मिल जाए कौन.
कही तो प्यार अनमोल, कही है धोखे
संभलकर चलना, 'विनी' यह डगर है अनजान
क्या जाने, किस रूप में, मिल जाए कौन.
राह में साथी कई मिलेंगे
दो-चार कदम देंगे वो साथ
पल-दो-पल थामेंगे हाथ
फिर तनहा कर देंगे.
कोई एक ही होगा वो, जो थाम कर हाथ
चलेगा जीवन भर साथ
सुख की धूप या दुःख की छाया
वो हर कदम चलेगा साथ बन कर साया.
BY- Vinita Surana
दो-चार कदम देंगे वो साथ
पल-दो-पल थामेंगे हाथ
फिर तनहा कर देंगे.
कोई एक ही होगा वो, जो थाम कर हाथ
चलेगा जीवन भर साथ
सुख की धूप या दुःख की छाया
वो हर कदम चलेगा साथ बन कर साया.
BY- Vinita Surana
Comments