ज़िन्दगी
नटखट बचपन की भोली सी मुस्कान है ज़िन्दगी,
जोशीली आँखों में पलते सपनों का जहान है ज़िन्दगी,
मजबूत इरादों को जीने का अरमान है ज़िन्दगी,
जाने-अनजाने जुड़ते रिश्तों की पहचान हैं ज़िन्दगी,
किसी की खूबसूरत यादों से संवरा मकान है ज़िन्दगी,
किसी को दिए वादे का अहसान है ज़िन्दगी,
जिए जिंदादिली से तो मेहरबान है ज़िन्दगी,
पलकों में छुपे आंसू ही नहीं ‘किरण'
मन की ख़ुशी का आसमान है ज़िन्दगी.
-विनिता सुराना 'किरण'
Comments