Posts

Showing posts from May, 2020

मीरा-माधव

Image
जिस रास्ते पर तपता सूरज सारी रात नहीं ढलता इश्क़ की ऐसी रहगुज़र को हमने चुना है सीने में आवारापन बंजारापन .. एक हला है सीने में 🎼 “तुम्हारी आवाज़ बहुत मीठी है , बिल्कुल दिल से आती है” “तुम्हें पसंद आई तो जरूर होगी ...दिल से ही गाया है” “ये भी कोई पूछने की बात है, तुम्हारी हर चीज़, हर बात, हर अदा पसंद है मुझे” “जब उदास हो मन, तो बस यही गाना गुनगुनाया करती हूँ .... ऐसा लगता है उदासी की परछाइयों से निकलकर कोई अनजाना मगर पहचाना सा साया बाहों में भर लेता है मुझे और फिर मन शान्त और आँखें नींद के आगोश में सुकूँ से खो जाती हैं ...” “क्या अब भी उदास है मीरा ? अब तो माधव है न उसके साथ ?” “नहीं मीरा को उसका प्यार मिल गया, वो साथी मिल गया जो बस उसके ख़्यालों में जीया करता था ... दूर ही सही पर अहसास तो पास है” “आज दूर हैं पर कभी पास भी होंगे ... जिस दिन तुम पास होगी उस दिन लगेगा मानो सारे जहां की खुशियाँ मिल गयी हो मुझे” “नहीं हमें ... जानते हो ये पिछली तीन रातें बेहद खूबसूरत थीं ....हर लम्हा खूबसूरत था ...